Advertisement
26 June 2017

इस सप्ताह दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून, कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कुछ स्थानों पर भारी से लेकर, बेहद भारी वर्षा और कोंकण, गोवा में कुछ स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा, “अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली और पड़ोस के हिस्सों में मॉनसून पहुंचेगा। यह गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी उस अवधि में पहुंचेगा।” उन्होंने कहा कि देशभर में बारिश में सामान्य स्तर से माइनस एक फीसदी की कमी आई है। इस मौसम में इस तरह की यह पहली गिरावट है, लेकिन अच्छी वर्षा से इसकी भरपाई हो जाएगी।

तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र और केरल में कल भारी से बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है। विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और, त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

Advertisement

गांगेय क्षेत्र में मॉनसून के बादल मंडरा रहे होने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने के साथ ही आंधी आने की उम्मीद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delhi weather report, monsoon, uttarakhand weather
OUTLOOK 26 June, 2017
Advertisement