Advertisement
12 April 2018

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के विरोध के चलते 20 हजार से ज्यादा जवान करेंगे पीएम मोदी की सुरक्षा

File Photo

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जांगला में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरों से लेकर जंगलों तक सुरक्षा चौकस कर दी गई है। अभी तक पूरे प्रदेश से करीब 20 हजार जवानों की तैनाती बीजापुर में हो चुकी है। बड़ी तादाद में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा  कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वे आदिवासियों की एक रैली को भी सम्बोधित करेंगे। 

नक्सलियों द्वारा किया जा रहा दौरे का विरोध

नक्सली लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा में नहीं जाने का फरमान जारी किया है।  नक्सली गांव-गांव में खुफिया बैठकें ले रहे हैं और गांववालों को पीएम मोदी की सभा में नहीं जाने की चेतावनी दे रहे हैं। बीजापुर के जांगला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा चंद केंद्रीय मंत्री ही मंच साझा करेंगे। एसपीजी ने मंच को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, सभा स्थल के चारों ओर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। नक्सली हमलों के मामलों में संवेदनशील इलाका होने के चलते काफी सतर्कता बरती जा रही है। इधर, सीआरपीएफ 168वीं बटालियन ने बीजापुर के सारकेगुड़ा से तीन आईईडी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जवान जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान दस-दस किलो के दो और एक 20 किलो का आईईडी जवानों ने ढूंढ निकाला है। इसे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए दबा रखा था।

Advertisement

चलाया जा रहा सर्च अभियान

अफसरों, मंत्रियों से लेकर आम जनता को कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच से गुजारा जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन के बाद मंच के दोनों ओर के हिस्सों और पीछे के भाग में कमांडो तैनात होंगे। नक्सली उत्पात के अंदेशे के चलते बीजापुर के एक बड़े हिस्से में सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा में भीड़ न जुट सके, इसके लिए नक्सलियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हथियार बंद नक्सली दिन रात गांव कस्बो का रुख कर रहे है। वे वहां बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री की सभा में ना जाने देने के लिए ताकीद कर रहे हैं।

पंच, सरपंचों और ग्राम प्रधानों को चेतवानी भी दी जा रही है। वे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने में कोई रुचि न दिखाए। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर से भी बड़ी तादाद में लोगों ने सभा स्थल  में पहुंचने की तैयारी की है। भारी गर्मी के बावजूद आदिवासी आबादी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रही है।  लोगों ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के लिए ट्रैक्टर, ट्रक, मेटाडोर, बैलगाड़ी और दूसरे वाहनों का इंतजाम किया  है। आदिवासियों को उम्मीद है कि बस्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी नई सौगात दे सकते हैं।

लेकिन नक्सली फरमानों की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने का जज्बा दिखाया है। इस पूरे इलाके में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए बिजली सड़क पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार किया गया है। पीने के पानी का बंदोबस्त करने के लिए ठोस पहल की गई है।  कई इलाकों में तो रातों रात नलकूप खोद दिए गए तो कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां कच्ची सड़कों को रातों-रात पक्की कर दिया गया है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करने के पीछे नक्सलियों का एक खास मकसद है। वे नहीं चाहते कि बीजापुर और दूसरे आदिवासी बाहुल्य इलाकों  का विकास हो पाए, इसलिए वो प्रधनमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं।

सप्ताह भर में 50 से ज्यादा दुकानें खुलीं

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के कार्यक्रम के चलते बड़ी संख्या में जवानों और अफसरों की तैनाती जांगला में की गई है। जांगला एक छोटा सा गांव है और यहां बमुश्किल किराने की दुकान एक थी लेकिन इतनी बड़ी संख्या में अफसरों के पहुंचने के बाद यहां हर घर दुकान और चाय नाश्ते के होटल में तब्दील हो गया है। जांगला में सप्ताह भर के भीतर ही 50 से ज्यादा छोटी-छोटी दुकानें खुल गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 20, 000, pm, narendra modi, naxalites, chhattisgarh
OUTLOOK 12 April, 2018
Advertisement