तमिलनाडु में मौत की प्रतियोगिता का आयोजन, 80 से ज्यादा घायल, 1 ने गंवाई जान
हर साल विवादों में रहने वाली जल्लीकट्टू प्रतियोगिता इस वर्ष भी गहरे विवाद में घिरती नजर आ रही है। दरअसल पोंगल के अवसर पर मदुरै जिले में इस साल भी इस प्रतोयोगिता का आयोजन किया गया और अब तक इस प्रतियोगिता में लगभग 80 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं 1 की मौत भी हो चुकी है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, तमिलनाडु के मदुरै के अवनियापुरम इलाके में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में कुल 80 घायल हुए, 1 की मौत हो गई। घायलों में 38 बुल टैमर, 24 बैल मालिक और 18 दर्शक शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता के दौरान जिस शख्स ने अपनी जान गंवाई है, उसका नाम किशोर बालमुरूगन बताया जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान एक बैल ने उसकी छाती पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि जल्लीकट्टू तमिलनाडु का एक पारंपरिक खेल है, जिसे हर वर्ष पोंगल के दिन आयोजित किया जाता है। शुक्रवार को यह प्रतियोगिता शाम लगभग 5:10 बजे खत्म हुई थी। इस प्रतियोगिता में अवनिपुरम के कार्तिक ने पहला स्थान हांसिल किया है।