Advertisement
13 April 2016

असम के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ 90 प्रतिशत से अधिक का रिकॉर्ड मतदान

गूगल

राज्य में 61 सीटों के लिए विधानसभा चुनावों में कुल 84.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात विधानसभा क्षेत्रों वाले धुबरी जिले में सर्वाधिक 91.23 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। ग्वालपाड़ा के जालेश्वर विधानसभा क्षेत्रा में राज्य में सर्वाधिक 93.53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चार निर्वाचन क्षेत्रों वाला जिला 90.65 प्रतिशत के आंकड़े के साथ स्वयं दूसरे नंबर पर रहा। ग्वालपाड़ा के अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

 

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ उनमें धुबरी जिले के मन्काचर, सलमारा दक्षिण, गोलकगुंज, बिलासीपाड़ा पश्चिम और बिलासीपाड़ा (पूर्व), गोलपाड़ा के गोलपाड़ा (पश्चिम) और गोलपाड़ा (पूर्व), बोंगईगांव में अभयापुरी (दक्षिण) और अभयापुरी (उत्तर), कामरूप में चायगांव, मंगलदोई में डालगांव के अलावा नौगांव के रपोहिहाट एवं ढींग शामिल हैं। असम में चुनाव के पहले चरण के तहत 82.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय किसी भी निर्वाचन क्षेत्रा में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज नहीं किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम, निर्वाचन, रिकॉर्ड मतदान, विधानसभा, अंतिम चरण
OUTLOOK 13 April, 2016
Advertisement