Advertisement
12 April 2021

आतंकवादी हमले के लिए मस्जिदों का हो रहा है दुरुपयोग: आईजीपी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी गतिविधियों और हमलों के लिए मस्जिदों को दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों, नागरिक समाज, मस्जिद कमेटी तथा मीडिया को इसकी निंदा करनी चाहिए।

श्री कुमार ने कश्मीर पुलिस जोन के आधिकारिक ट्विटर पर कहा, “ आतंकवादियों ने 19 जून 2020 को पंपोर, एक जुलाई, 2020 को सोपाेर और नौ अप्रैल 2021 को शोपियां में आतंकी हमलों के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया है। लोगों, मस्जिद के इमामों, नागरिक समाज तथा मीडिया को इस तरह के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर कश्मीर के सभी गुमराह युवाओं से जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। क्योंकि समाज और उनके माता पिता को उनकी जरूरत है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि माता-पिता को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुए अपने बच्चों से घर वापसी की निरंतर अपील करनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू कश्मीर, आतंकवादी हमले, मस्जिद, आईजीपी विजय कुमार, Mosques, terrorist attack, IGP, Vijay kumar, jammu kashmir
OUTLOOK 12 April, 2021
Advertisement