Advertisement
05 June 2017

बेटे को प्राइवेट स्कूल ने नहीं दिया एडमिशन, दुखी हो मां ने कर ली खुदकुशी

प्रतीप्रती

निजी स्कूलों में बच्चों और उनके अभिभावकों के उत्पीड़न के किस्से छोटे-छोटे शहरों से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक सुनाई पड़ते हैं। यह झकझोर देने वाली खबर तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले से आ रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोयम्बटूर के पोलाची इलाके में एक 30 वर्षीय महिला ने खुदकुशी कर ली है। बताया गया है कि वह एक निजी स्कूल में उसके बेटे को प्रवेश नहीं दिए जाने से अवसाद में थी। सोमवार सुबह जैसे ही पड़ोसियों ने देख की शारदा पंखे से लटकी हुई है, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन तब तक उसकी जान निकल चुकी थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: mother committed suicide, private schools, denied admission in private college, tamilnadu news
OUTLOOK 05 June, 2017
Advertisement