रिश्वत लेकर मरीजों के लिए कर रहे हैं बेड रिजर्व, भाजपा सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अस्पतालों में रिश्वत लेकर बेड देने की खबर सामने आ रही है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार बेंगलुरु दक्षिण के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने महानगरपालिका अधिकारियों पर रिश्वत लेकर हॉस्पिटल में बेड देने का आरोप लगाया है। इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनकी पहचान रोहित और नेत्रा के रूप में की गई है। वहीं, अन्य से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक बेड के लिए 25 हजार से 50 हजार रुपये तक वसूल रहा था।
सांसद सूर्या का आरोप है कि बीबीएसपी अधिकारी और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर का एक गुट बिना आईसीयू केयर मिले मर रहे लोगों के हिस्से के बेडों को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसलिए बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की वेबसाइट पर सारे बेड फुल दिखाई दे रहे हैं। कई लोग हॉस्पिटल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, लेकिन बीबीएमपी का कहना है कि सारे बेड फुल हैं। उन्होंने बताया कि बीबीएमपी अधिकारियों, अस्पतालों में फ्रंटलाइन हेल्थ सर्विस के लोग और बाहर के कुछ लोग मिलकर गिरोह चला रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि यहां तक जिन लोगों का इलाज घर पर आइसोलेशन में चल रहा है अस्पतालों में उनके नाम के भी बेड रिजर्व हैं। और तो और उन मरीजों को इसकी जानकारी भी नहीं हैं। बाद में जब वे अस्पताल में भर्ती नहीं होते तो उनके नाम से बुक हुए बेड अपने आप ही 'ऑटो अन ब्लॉक' हो जाते हैं। उन्होंने दावा किया है ऐसे हजारों केस हुए हैं। बीबीएमसी के अधिकारी इन बेडों को खरीदने वाले ढूंढ़ते हैं।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस पूरे मामले में कहा कि महामारी के दौर में इस प्रकार की घटनाएं घृणित कर देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस मामलें में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है। हालाकि बीबीएसपी ने इस मामले में अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस प्रमुख कमल पंत ने ट्वीट कर कहा कि मामले को सेंट्रल क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीबीएमपी के पोर्टल पर कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व करने वाले धोखाधड़ी के मामले में जयनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक बीबीएमपी अधिकारी के शामिल होने की भी संभावनाएं हैं क्योंकि बेड उसके बिना किसी को आवंटित नहीं किया जा सकता है।