भाजपा को चुनाव के समय ही याद आते हैं गौरक्षा, गंगा और राम मंदिर: कांग्रेस
मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने के लिए चुनाव के समय ही गौ-रक्षा, गंगा की सफाई और राम मंदिर जैसे मुद्दे लेकर आती है, चुनाव के समय ईवीएम मशीन का खेल खेलती है।
उन्होंंने यह आरोप भोपाल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में लगाया।
दीपक बावरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सबको समान अधिकार दिए किन्तु दो व्यक्ति नरेन्द्र मोदी-अमित शाह, जिनसे इस देश को खतरा है, इस देश का विकास नहीं चाहते। वे तो भारतीय संविधान को ही बदलने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही 12-14 साल तक गांधी आश्रम नहीं गये हों, किन्तु कभी कोई विदेशी आता है तो वह गांधी जी के आश्रम में उन्हें ले जाते हैं, क्योंकि सच्चाई यही है कि देश का विकास, प्रगति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा से ही हुआ है और उनकी विचारधारा को कोई मिटा नहीं सकता।