Advertisement
04 November 2024

मप्र: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के मामले में बीटीआर के दो अधिकारियों को निलंबित किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में 10 हाथियों की मौत के मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर किया।

बीटीआर के अंदर 10 हाथियों की मौत की जांच करने वाली उच्चस्तरीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में किसी कीटनाशक या किसी अन्य पहलू का उल्लेख नहीं किया गया है। इस कथित चूक के लिए अभयारण्य निदेशक गौरव चौधरी और प्रभारी सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) अधिकारी फतेह सिंह निनामा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उच्चस्तरीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के निदेशक को फोन बंद करने, छुट्टी के बाद काम पर नहीं लौटने और अन्य कारणों से निलंबित किया गया है। एसीएफ फतेह सिंह निनामा को भी निलंबित कर दिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि दोनों को कर्तव्य निर्वहन में ढिलाई बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

हाथियों की मौत को ‘बहुत दुखद’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और वन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के लिए अभयारण्य भेजा।

यादव ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में हाथियों द्वारा खाए गए भोजन में किसी कीटनाशक या “किसी अन्य चीज” की संलिप्तता का उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा, “हाथियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो या तीन दिन में आ जाएगी।”

इससे पहले अधिकारियों ने अभयारण्य में मरने वाले 10 हाथियों के पेट में भारी मात्रा में कोदो के साथ-साथ विषाक्तता की बात कही थी।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात एक आपात बैठक बुलाई थी और हाथियों की मौत की जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने के लिए मध्य प्रदेश के वन कनिष्ठ मंत्री प्रदीप अहिरवार, अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक बरनवाल और वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव की एक टीम को अभयारण्य भेजा था। टीम रविवार शाम को भोपाल लौट आई।

इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिन में बीटीआर में 10 हाथियों की मौत हो गई। गत 29 अक्टूबर को बीटीआर के सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे। इसके बाद 30 अक्टूबर को चार हाथियों की तथा 31 अक्टूबर को दो हाथियों की मौत हो गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, हाथियों की मौत संभवतः कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। कई अन्य टीम भी घटना की जांच कर रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP Chief Minister Mohan Yadav, suspended, two BTR officials, elephant deaths Case
OUTLOOK 04 November, 2024
Advertisement