Advertisement
08 August 2016

मध्‍यप्रदेश के 'सरकारी संत' बोले, गाय के कारण तीसरा विश्वयुद्ध होगा

google

गिरी ने कहा कि गौरक्षा की आड़ में गोरखधंधा करने की शिकायतें उन्हें भी मिली है। इसी तरह आरएसएस विचारक एमजी वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा सही कहा है। गौरक्षा के नाम पर अपने हाथ में कानून लेना पूरी तरह गलत है।

उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात के ऊना की घटना मुझे भाजपा के खिलाफ एक साजिश लगती है। लेकिन ऊना हो, भोपाल हो या दादरी, पुलिस को हर जगहर सही कार्रवाई करनी चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई न करे तो लोगों को प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन अपने हाथ मे कानून लेना गलत है।

भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि ऊना की घटना से प्रधानमंत्री पीड़ित हैं। ऊना में दलित लोग मरी हुई गाय की खाल उतार रहे थे। वह लोग नहीं उतारेंगे तो कौन उतारेगा? अगर ऐसे में कोई उन्हें मारता है तो उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गौरक्षक, पीएम मोदी, बयान, मध्‍यप्रदेश, गौ संवर्धन पशु पालन बोर्ड, अखिलेश्‍वरानंद गिरी, विनय कटियार, pm modi, cow protector, vinay katiyar, mp, akhileshwranand giri
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement