Advertisement
06 January 2018

MP: सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, चार बच्चों और बस चालक की मौत

File Photo

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) इंदौर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में चार बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में जख्मी हुए बच्चों को इंदौर जिले के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा शाम करीब चार बजे हुआ, जब डीपीएस, इंदौर की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने आश्‍ांका जताई है ‌कि हादसा संभ्‍ावतः बस का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर शोक जताया है। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस हादसे की 24 घंटे में जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षामंत्री दीपक जोशी ने भी इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीपीएस, इंदौर की बस (एमपी-09 एफए-2029) पहले सही लेन में थी, लेकिन अचानक ही बस लहराते हुए डिवाइडर पार कर रॉंग साइड आ गई। इसी दौरान बस की दूसरी तरफ की लेन की ओर से आ रहे ट्रक (यूपी-78, सीटी-7890) से आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज धमाके के साथ बस ड्राइवर का कैबिन चकनाचूर हो गया और ड्राइवर राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP, Four children, die, school bus accident
OUTLOOK 06 January, 2018
Advertisement