31 May 2016
मानेगी नहीं भाजपा, नेहरू प्रेम के बाद अब मोदी विरोध पर गंगवार से मांगा जवाब
google
अभी कुछ दिन पहले ही अजय गंगवार ने फेसबुक पर नेहरू की काफी तारीफ की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने गंगवार का तबादला कर उन्हें कलेक्टरी से हटा कर मंत्रालय में उप सचिव बना दिया था। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए इस नोटिस में फेसबुक पर ही मोदी की नीतियों का विरोध करने वाली एक पोस्ट को लाइक करने पर जवाब देने को कहा गया है।
एक लाइन की इस नोटिस में गंगवार से सात दिनों के भीतर सफाई मांगी गई है। पोस्ट में मोदी के मेक इन इंडिया की आलोचना की गई थी। 54 वर्षीय गंगवार कहते है कि 'नेहरू-गांधी परिवार की तारीफ करने के बाद उनका तबादला किया जाना सरकार पर उल्टा पड़ गया था। इसलिए वह यह सब करके लोगों का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं'।