पीएम मोदी को वादा याद दिलाने के लिए 1350 किमी पैदल चला ये शख्स, राहुल गांधी ने दिया भरोसा
ओडिशा का एक शख्स 1350 किमी पैदल दिल्ली पहुंच गया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें अधूरे रह गए वादे याद दिलाना चाहता है। 30 साल के इस शख्स का नाम मुक्तिकांत बिस्वाल है। मुक्तिकांत मूर्ति बनाने का काम करते हैं। उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा की शुरुआत की। आगरा हाईवे पर पहुंचकर वे बेहोश भी हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। वह शनिवार को दिल्ली पहुंचे। बिस्वाल मोदी से मिलकर उन्हें यह बताना चाहते हैं कि उन्होंने राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर रविवार को ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश के लोग और कांग्रेस पार्टी इस वादे को पूरा करेगी। राहुल गांधी ने लिखा, 'पीएम ने 3 साल पहले राउरकेला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था। अब मुक्तिकांत 1300 किमी चलकर दिल्ली पहुंचे हैं, क्योंकि पीएम ने वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं।'
The PM promised Rourkela a multi speciality hospital three years ago. Now, Muktikant Biswal has walked 1,300 Km to Delhi because the PM hasn’t kept his promise & people are dying.
I assure Mr Biswal: the people of India & the Congress party will keep the PM’s promise for him. https://t.co/1fFFPeDCIB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2018
मुक्तिकांत ने बताया पीएम मोदी से उसका निवेदन है कि मेरे होमटाउन के इस्लाम जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जाए और राउरकेला के ब्राह्मनी ब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए, जो लाइफलाइन है। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने इसका वादा किया था। मुक्तिकांत ने कहा कि मैंने 1350 किलोमीटर पैदल यात्रा की है और अभी मुझे 200 किलोमीटर की यात्रा और करना पड़ेगी।
मुक्तिकांत ने कहा, 'इस्पात जनरल हॉस्पिटल राउरकेली की लाइफलाइन है लेकिन आज इसकी ये हालत हो गई है कि लोग रोज मर रहे हैं। पीएम ने 4 साल में अपना वादा पूरा नहीं किया, फिर भी मुझे उम्मीद है कि इस साल वे कुछ करेंगे।'
A 30-yr-old man from Odisha, Muktikanta Biswal, began a journey on foot from Rourkela on Apr 16, to meet PM Modi in Delhi to remind him about the promises he had made to public of his hometown in April 2015. Biswal fainted on NH-2 in Agra y'day, was admitted to hospital by locals pic.twitter.com/6EDulZNSKi
— ANI (@ANI) June 15, 2018