16 May 2024
मुंबई होर्डिंग हादसा: कार से दो शव निकाले गए, मृतक संख्या 16 हुई
मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को होर्डिंग गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है। बचावकर्मियों ने सोमवार देर रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से दो शव और निकाले हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘छेड़ा नगर इलाके में रात 12 बजे के कुछ समय बाद होर्डिंग के नीचे फंसी एक कार से एक पुरुष और एक महिला के शव निकाले गए।’’
Advertisement
घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की जमीन पर स्थित पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण गिर गया था जिससे यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान अभी जारी है।