Advertisement
26 April 2020

मुंबई में हेड-कॉन्सटेबल की कोविड-19 से मौत, अब तक कुल 96 पुलिसकर्मी संक्रमित

File Photo

मुंबई पुलिस के 52 वर्षीय हेड-कॉन्सटेबल की मौत रविवार को कोरोना वायरस की वजह से हो गई। मुंबई पुलिस की तरफ से ये जानकारी ट्वीट कर दी गई। जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ दिनों पहले वायरस से संक्रमित हुए थे। इससे पहले शनिवार को 57 साल के पुलिस कॉन्सटेबल की मृत्यु कोविड—19 की वजह से मुंबई के निजी अस्पताल में हो गई थी। 

बता दें, महाराष्ट्र में अब तक कुल 96 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 15 अधिकारी शामिल है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक रविवार को यह संख्या 7,628 हो गई है। वहीं इस वायरस से अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Advertisement

सीएम ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दु:ख जताते हुए कहा, “हमारे दो पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। सरकार की नीति के अनुसार उनके परिवारों को समर्थन दिया जाएगा।“

80% कोरोना संक्रमित बिना लक्षण वाले

सीएम ठाकरे ने राज्य में कोरोना की स्थिति पर कहा, “राज्य में 80% रोगी ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि 20% ऐसे हैं जिनमें हल्के या गंभीर लक्षण हैं। सीएम ने उन लोगों से अपील की जो इस लक्षण को छिपाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो सभी लोग जिन्हें इस वायरस का आभास होता है, अवश्य परीक्षण कराएं।

सीएम ने प्रवासी मजदूरों से कही ये बात

राज्य में प्रवासी मजदूरों को विश्वास दिलाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं केंद्र से बात कर रहा हूं और जो भी संभव होगा वह जल्द किया जाएगा। एक बात सुनिश्चित है कि ट्रेनें शुरू नहीं की जा रही हैं। क्योंकि हम भीड़ नहीं चाहते हैं। अगर स्थिति अनियंत्रित होता है तो लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

 

 

 

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai Police's 52-year-old, head constable, dies of COVID-19
OUTLOOK 26 April, 2020
Advertisement