Advertisement
20 September 2017

मुंबई में फिर बारिश का कहर, बदहाल हुई जिंदगी, स्कूल-कॉलेज बंद

Twitter

इस साल की बारिश ने मुंबई की रफ्तार को धीमी कर दी है। अब फिर से एक बार ये महानगर तेज बारिश की चपेट में है। मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। परिवहन आवागमन में भी काफी परेशानी हो गई है। बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

यातायात ठप्प

न्यूज-18 के मुताबिक  इसके चलते 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

Advertisement

स्कूल कॉलेज बंद

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है।

भारी बारिश की चेतावनी

मुंबईवासियों की परेशानी अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि मौसम विभाग(IMD) ने 48 घंटे तक मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai rains, again, school-college, shutdown, alert issued
OUTLOOK 20 September, 2017
Advertisement