मुंबई में फिर बारिश का कहर, बदहाल हुई जिंदगी, स्कूल-कॉलेज बंद
इस साल की बारिश ने मुंबई की रफ्तार को धीमी कर दी है। अब फिर से एक बार ये महानगर तेज बारिश की चपेट में है। मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। परिवहन आवागमन में भी काफी परेशानी हो गई है। बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।
यातायात ठप्प
न्यूज-18 के मुताबिक इसके चलते 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
स्कूल कॉलेज बंद
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी
मुंबईवासियों की परेशानी अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि मौसम विभाग(IMD) ने 48 घंटे तक मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है।