Advertisement
22 August 2022

शिवसेना नेता संजय राउत को अदालत से बड़ा झटका, पांच सितंबर तक जेल में ही रहेंगे

ट्विटर/एएनआई

पात्रा चॉल भूमि घोटाला में शिवसेना सांसद संजय राउत को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर पांच सितंबर तक कर दी है। राउत की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक वैध थी। लेकिन 22 अगस्त सोमवार को स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने उनकी हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई।

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत सोमवार को 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में शुरुआती सुनवाई के बाद राउत की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक वैध थी। लेकिन 22 अगस्त सोमवार को स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने उनकी हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ा दी। इससे पहले 1 अगस्त को राउत को इसी मामले में 4 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया था। गिरफ्तारी के बाद उसी दिन ईडी ने उन्हें विशेष सत्र अदालत में पेश किया।

बता दें कि 60 वर्षीय राउत को ईडी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने राउत के घर पर सुबह-सुबह छापा मारा था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, इसके बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद आठ अगस्त तक फिर 22 अगस्त तक रिमांड बढ़ाई गई थी। अब अदालत ने पांच सितंबर तक के लिए रिमांड बढ़ा दी है।

Advertisement

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल 28 जून को संजय राउत को 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की रोकथाम के संबंध में तलब किया था। ईडी ने इससे पहले बीते हफ्ते मुंबई में संजय राउत से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारियां कीं। इन छापेमारियों में ईडी ने कई दस्तावेज बरामद किए। ईडी को संजय राउत द्वारा श्रद्धा डेवलपर्स के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने का शक है। ईडी इस दौरान संजय राउत से संबंधित सभी प्रॉपर्टी और पैसों की लेन-देन की जांच और पूछताछ कर रही है। इसी संबंध में बुधवार को ईडी अधिकारियों ने मुंबई के मुलुंड, भांडुप और विक्रोली इलाकों में संजय राउत से संबंधित ठिकानों पर छापेमारियां कीं। इन्हीं छापेमारियों में मुलुंड के श्रद्धा डेवलपर्स से जुड़े ठिकाने भी शामिल थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai, Special PMLA court, Shiv Sena MP Sanjay Raut, judicial custody, 5th September, Patra Chawl land scam case.
OUTLOOK 22 August, 2022
Advertisement