मुंबई हादसा: लोग आगाह कर रहे थे मगर रेलवे ने नहीं ली सुध
मुंबई में परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें 22 लोग मृत बताए जा रहे हैं जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
दुर्घटना के बाद यात्रियों और आस पास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि यह हादसा तो होना ही था। लोगों ने कहा कि यह पुल पुराना पुराना है और काफी संकरा भी है। यह इतना मजबूत नहीं था कि काफी सारे लोगों को भार सहन कर पाए। लोगों का कहना है कि और पुल बनाए जाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी थी। आखिरकार यह हादसा हो गया।
#WATCH: Local voices concerns after death of 22 ppl in stampede at Elphinstone railway station's foot over bridge in Mumbai #mumbaistampede pic.twitter.com/xygnf4uX9N
— ANI (@ANI) 29 September 2017
तो टल सकता था हादसा....
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से दो दिन पहले इसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की गई थी। शेयर करने वाले संतोष आंधले ने इस खतरे की ओर प्रशासन को सुध लेने की बात कही थी। यदि रेलवे इसपर कोई कार्रवाई करती तो आज यह हादसा शायद नहीं होता।