गोरक्षा में लगी मध्य प्रदेश की मुस्लिम महिला ने पीएम मोदी से लगाई सुरक्षा की गुहार
मध्य प्रदेश में गो रक्षा में लगी मुस्लिम महिला मेहरुन्निसा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मेहरुन्निसा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी की अध्यक्ष हैं और उन्होंने अपने परिजनों से ही खुद पर खतरा बताया है।
समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गोरक्षा के काम में लगे होने और ट्रिपल तलाक के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से ससुराल के लोगों ने मेरी पिटाई की और दुर्व्यवहार किया। मेहरुन्निसा ने कहा कि मैंने तीन महीने पहले पुलिस से शिकायत की थी पर उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने मदद के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
इससे पहले मेहरुन्निसा ने कहा था कि जब से वह इस काम से जुड़ी उनकी बेटी और अभिभावक भी विरोध में आ गए। उन्होंने कहा कि जब से वह अपने अभियान में लगी तब से उन्हें बाहर से ही नहीं घर वालों से भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घरवाले मुझसे यह काम छोड़ने को कहते हैं क्योंकि यह उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं जानती कि बेजुबान जानवरों के लिए काम करने से उनकी प्रतिष्ठा पर कैसे असर पड़ सकता है।
इन धमकियों के बाद भी मेहरुन्निसा अपने घर से 500 किलोमीटर दूर नीमच जिले में एक गोशाला चला रही हैं। उन्होंने कहा कि धमकियों के बाद भी वह गोशाला चलाना बंद नहीं करेंगी।