Advertisement
02 February 2016

मुसलमानों ने किया 84 साल के कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार

कश्मीर लाइफ से साभार

कुलगाम जिले में मावलान के निवासी 84 वर्षीय जानकी नाथ की मृत्यु शनिवार को हो गई थी। कश्मीरी पंडितों और परिजनों की उपस्थिति के बगैर स्थानीय मुसलमानों ने मृतक के अंतिम संस्कार का बंदोबस्त किया और किसी अपने की मौत की तरह दुख प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि मालवान की करीब 5000 मुस्लिम आबादी के बीच नाथ अपने समुदाय के अकेले व्यक्ति थे। उन्होंने 1990 में उस समय यहीं रहने का निर्णय किया, जब अन्य कश्मीरी पंडित घाटी से पलायन कर गए थे। वह 1990 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे, जब आतंकवाद राज्य में अपना सिर उठा रहा था। नाथ पिछले पांच साल से अस्वस्थ चल रहे थे। इस दौरान उनके पड़ोसी मुसलमानों ने उनकी देखभाल की। जैसे ही उनके मृत्यु का समाचार मिला स्थानीय लोग गमगीन हो गए।

 

स्थानीय नागरिक गुल मोहम्मद अलई ने कहा, हमें लगता है जैसे हमने किसी अपने को खो दिया है। वह बिल्कुल मेरे बड़े भाई की तरह थे और मैं कोई भी कदम उठाने से पहले उनसे सलाह लिया करता था। एक अन्य स्थानीय नागरिक गुलाम हसन ने कहा, धर्म के ख्याल के बगैर अपने पड़ोसियों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है, जिसे हमने बखूबी पूरा किया। हमने एक प्यारा दोस्त खो दिया, जो हमेशा, बुरे से बुरे और अच्छे से अच्छे वक्त में हमारे साथ खड़ा रहा। नाथ के अंतिम संस्कार के लिए उनके पड़ोसियों ने लकड़ी और चिता का इंतजाम किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घाटी नहीं छोड़ने के निर्णय के लिए जानकी नाथ के मन में कभी कोई पछतावा नहीं था।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल, कश्मीरियत की मिसाल, दक्षिण कश्मीर, कुलगाम, मुसलमान, कश्मीरी पंडित, अंतिम संस्कार, आतंकवादी, घाटी, प्रस्ताव, पलायन, जम्मू कश्मीर, जानकी नाथ
OUTLOOK 02 February, 2016
Advertisement