Advertisement
20 February 2017

नगालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग का इस्तीफा

google

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के एकमात्र सांसद नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल पीबी आचार्य ने जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अगली व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है।

इससे पहले जेलियांग ने आज पद छोड़ने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और कल सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नए नेता का चुनाव किया जाएगा।

एनपीएफ की बैठक से पहले सुबह 11 बजे यहां डीएएन (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) की बैठक होगी। एनपीएफ के एक सूत्रा ने दावा किया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से एकमात्रा सांसद नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन हासिल है जिनमें आठ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।

Advertisement

एनपीएफ के सूत्रों ने कहा कि रियो और जेलियांग ने नई दिल्ली में शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी। राज्य में भाजपा के चार विधायक हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नगालैंड, मुख्यमंत्री, जेलियांग, इस्तीफा, नेफ्यू रियो
OUTLOOK 20 February, 2017
Advertisement