Advertisement
27 March 2018

IPS अधिकारी डी रूपा द्वारा अवॉर्ड ठुकराने के मामले में नया मोड़

File Photo

पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी डी रूपा ने बेंगलुरू के एक फाउंडेशन से पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इसके साथ बहुत बड़ा कैश रिवॉर्ड था। इस बात की काफी तारीफ भी हो रही थी लेकिन अब मामले में नया मोड़ आ गया है।

दरअसल, आईपीएस द्वारा जिस फाउंडेशन का अवॉर्ड लेने से इनकार की बात की जा रही थी उस फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अधिकारी को इस पुरस्कार की कभी पेशकश नहीं की। फाउंडेशन ने पत्र जारी कर अपनी बात रखी।

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रेशखर की अध्यक्षता वाले नम्मा बेंगलूरु फाउंडेशन (एनबीएफ) ने यहां एक बयान में कहा कि उन्हें इस पुरस्कार की कभी पेशकश नहीं की गई और इसलिए उनके द्वारा इससे इनकार करने का कोई विषय नहीं है। एनबीएफ संस्था बेंगलुरू के एनजीओ और अन्य को इस पुरस्कार से सम्मानित करता है।

Advertisement

पिछले साल यहां केंद्रीय कारागार में बंद अन्नाद्रमुक की नेता वी के शशिकला के साथ कथित तरजीह वाले व्यवहार का खुलासा करने वाली रूपा को साल की सरकारी अधिकारी श्रेणी में नामित किया गया था। फाउंडेशन ने सवाल किया कि रूपा को विजेता के नाम का पता कैसे चला जबकि इसकी घोषणा तक नहीं हुई है। हालांकि रूपा ने एक पत्र में कहा कि उन्हें पुरस्कार के नतीजे पता हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Namma Bengaluru Foundation, IPS D.Roopa, Awards, karnataka, bengaluru, award refusal
OUTLOOK 27 March, 2018
Advertisement