Advertisement
16 December 2017

मिजोरम में बोले PM मोदी, आपको समस्याओं को लेकर दिल्ली आने की जरूरत नहीं..

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर दौरे पर मिजोरम पहुंचे। मिजोरम और मेघायल के अपने दौरे पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने के साथ ही दो रैलियां भी करेंगे। अपने पूर्वोत्तर दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी डॉट इन पर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।

 

यहां आइजोल में पीएम ने तुइरियाल हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने पूर्वोत्तर के राज्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी भी तरह की समस्याओं के लिए दिल्ली आने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के अधिकारी खुद आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए आपतक पहुंचेंगे। पीएम ने कहा कि हमने इस पॉलिसी को मिनिस्ट्री ऑफ डोनर (मिनिस्ट्री फॉर डिवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन) नाम दिया है।

Advertisement

यहां आइजोल में पीएम ने तुइरियाल हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने पूर्वोत्तर के राज्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी भी तरह की समस्याओं के लिए दिल्ली आने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के अधिकारी खुद आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए आपतक पहुंचेंगे। पीएम ने कहा कि हमने इस पॉलिसी को मिनिस्ट्री ऑफ डोनर (मिनिस्ट्री फॉर डिवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन) नाम दिया है।

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी सरकार में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि हम उसी सोच को और आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि हमारा पूरा फोकस पूर्वोत्तर राज्यों पर है। हमारे मंत्री लगातार यहां दौरे कर रहे हैं और विकास को गति देने की कोशिश जारी है।' 

पीएम ने इस दौरान कहा कि मिजोरम में ऐसे कई इलाके हैं जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। हमारा मकसद है कि हर घर में बिजली का कनेक्शन हो। उन्होंने वादा किया कि सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी।

 

इस दौरान पीएम ने हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट को केंद्र सरकार का अहम प्रॉजेक्ट बताते हुए इसकी शुरुआत पर खुशी जाहिर की। मोदी ने कहा कि अटल जी ने इसका सपना देखा था। हालांकि बाद की सरकारों ने इसमें देरी की लेकिन उन्हें खुशी है कि आज यह प्रॉजेक्ट पूरा हो गया है।

न्यू इंडिया के विजन को सामने रखते हुए पीएम ने कहा कि 2022 के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम देश को आर्थिक मजबूती की दिशा में काम करें। इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि इसका फायदा देश के हर तबके तक पहुंचे। भारतमाला प्रॉजेक्ट का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हम इसके जरिए उत्तर-पूर्व में हाईवे और सड़कों का जाल बिछाएंगे।


 


 


 


 

पूर्वोत्तर दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'नॉर्थ-ईस्ट में बहुत क्षमता है, इस क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मुझे नॉर्थ-ईस्ट से बुलावा आया है। मिजोरम और मेघालय जाने के लिए बेताब हूं। यहां कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से विकास को गति मिलेगी।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला मिजोरम दौरा है। वे मिजोरम में तुरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने कहा कि एजल में तुइरियाल जलविद्युत परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति होगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस परियोजना का पूरा होना मिजोरम की जनता के लिए वरदान है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिलांग में वह शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सड़क संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। इसके अलावा MYDoNer APP भी लॉन्च करेंगे। पीएम ने ट्वीट कर कहा, यह ऐप देश की युवा शक्ति को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। DoNER के जरिए नॉर्थ-ईस्ट के लिए 100 करोड़ का फंड जमा किया गया है।'



गौरतलब है कि मोदी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत नॉर्थ-ईस्ट में रोड, रेल और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। पीएम ने इसे साउथ-ईस्ट एशिया का गेटवे और अष्ट लक्ष्मी भी कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Meghalaya, Mizoram, visit
OUTLOOK 16 December, 2017
Advertisement