Advertisement
13 March 2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमला, CRPF के 9 जवान शहीद

File Photo

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 अन्य घायल हैं। घायलों में चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले में नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।

हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी। सुकमा के किस्टाराम  इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई जमकर गोलीबारी में नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।

राजनाथ ने क्या कहा?

सुकमा ब्लास्ट में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हुए हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है। मैंने छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के डीजी के बात करके हमले के बारे में जानकारी हासिल की है। 

Advertisement


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Naxal attack, in Chhattisgarh's Sukma district, 8 CRPF martyrs, 6 wounded
OUTLOOK 13 March, 2018
Advertisement