Advertisement
24 June 2021

मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा की हालत गंभीर, जंगल में ईलाज के लिए रहा है तड़प, 40 लाख का है ईनाम

file photo

छत्तीसगढ़ के बस्तर में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाला खतरनाक नक्सली माडवी हिड़मा कोरोना पॉजिटिव हो गया है। जिसकी वजह से वह बस्तर के जंगलों में कई दिनों से तड़प रहा है। हिड़मा पर 40 लाख रुपये का इनाम है। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार इसकी पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने की है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिड़मा के साथ ही कई बड़े कैडर के नक्सली भी कोरोना से पीड़ित है। यदि सभी सरेंडर कर दें तो हम उनका इलाज कराएंगे।

सूत्रों के मुताबिक कोरोना का सामना कर रहे हिड़मा को अभी मेडिकल सपोर्ट की सख्त जरूरत है। कुछ दिन पहले ही बीजापुर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था जिनसे बहुत सारी दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर जब्त किए गए थे। पुलिस के मुताबिक यह सामान माओवादी पुनेम ने हिड़मा तक पहुंचाने के लिए मंगवाई थी।

Advertisement

तेलंगाना के कोत्तागुडम एसपी सुनील दत्त ने भी हिड़मा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस बल हिड़मा का सरेंडर करवाने की कोशिश कर रही है। यदि ऐसा होता है तो बस्तर और तेलंगाना के कुछ हद तक नक्सलवाद की घटनाएं कम हो सकती हैं।

जानिए कौन है माडवी हिड़मा-

अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ था जिसमें दो दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इसका मास्टरमाइंड हिड़मा माना गया। हिड़मा की उम्र 40 साल के करीब है और वो सुकमा जिले के पूवर्ती गांव का आदिवासी है। वह 90 के दशक में नक्सली बना। पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन नंबर 1 का मुखिया है। हिड़मा को उसके भयंकर और घातक हमलों के लिए जाना जाता है। हिडमा लगभग 180 से 250 नक्सलियों के समूह का सरगना है, उनके समूह में महिलाएं भी शामिल हैं।

हिडमा कितना कुख्यात है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके ऊपर 40 लाख रुपये का इनाम है। एनआईए ने भी हिडमा के विरुद्ध भी मंडावी हत्या मामले में चार्ज शीट फाइल की है। भीमा मंडावी भाजपा विधायक थे। अप्रैल 2019 में दंतेवाड़ा में उनपर हमला हुआ था, जिसमें वह, उनका ड्राइवर और 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

बता दें कि पिछले महीने हिड़मा की टेक्निकल टीम के एक सदस्य आयतु की तेलंगाना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वह भी कोरोना संक्रमित था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नक्सली माडवी हिड़मा, नक्सलियों में कोरोना संक्रमण, छत्तीसगढ़ में नक्सल, बस्तर में नक्सली, बस्तर में कोरोना, कोरोना पॉजिटिव हिड़मा, लाल आतंक, Naxalite Madvi Hidma, Corona infection among Naxalites, Naxal in Chhattisgarh, Naxalite in Bastar, Corona in Bastar, Coro
OUTLOOK 24 June, 2021
Advertisement