Advertisement
31 March 2017

पीएम के ओडिशा दौरे से पहले नक्सलियों ने जताया विरोध, की तोड़फोड़

google

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में स्थानीय भाषा में पोस्टर भी लगाए हैं। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वारदात को 30 से अधिक नक्सलियों ने अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 अप्रैल को ओडिशा में आयोजित भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक में शामिल होने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर से कनाडाई नागरिक लापता हो गया था। सोमवार को लापता हुए कनाडाई नागरिक को गुरुवार को नक्सलियों ने सुरक्षित रिहा कर दिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम, ओडिशा दौरा, नक्सली, विरोध, तोड़फोड़, PM, odisha tour, naxalist, protest against
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement