Advertisement
13 December 2020

किसान आंदोलन: समर्थन में पंजाब के डीआईजी का इस्तीफा, बोले- किसान पहले ऑफिसर बाद में

नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कई हस्तियों ने अपना अवार्ड वापस कर दिया है और ये सिलसिला जारी है। अब पंजाब के डीआईजी जेल लखविंदर सिंह जाखड़ ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जाखड़ा ने शनिवार को इस्तीफा पंजाब सरकार को भेज दिया है। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत दिग्गजों ने अपना अवार्ड वापस कर दिया था। बादल ने पद्म विभूषण और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने पद्मभूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा कर चुके हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो किसान पहले हैं और एक ऑफिसर बाद में। आगे जाखड़ ने कहा, आज जो भी हैं वो एक किसान की वजह से हैं। मेरे पिता किसान हैं और उन्होंने खेतों में काम कर मुझे पढाया है।

एक्टर से लेकर खिलाड़ी तक किसानों को समर्थन दे रहे हैं। 30 खिलाड़ियों ने पुरस्कार लौटाने की लौटाने की घोषणा की थी। इसमें करतार सिंह पहलवान, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, सुरिंदर सोढ़ी, दविंदर सिंग गरचा, सुशील कोहली, मुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमैल सिंह, गुनदीप कुमार, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजीत सिंह, हरमीक सिंह, जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

Advertisement

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों  के प्रदरशन का आज यानी रविवार को 18वां दिन है। किसान संगठन और केंद्र के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन ये बेनतीजा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह और तेरह किसान नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। आज किसान-संगठनों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करने का ऐलान किया है। किसान संगठन तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि सरकार संशोधन की बात कह रही है।

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New Farms Act. Punjab DIG, पंजाब के जेल डीआईजी का इस्तीफा
OUTLOOK 13 December, 2020
Advertisement