Advertisement
04 February 2022

राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट, फिर से खुलेंगे स्कूल, जिम और कॉलेज, नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम को फिर से खोलने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कमी (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा) की गई है। यह फैसला दिल्ली में कोरोना की लगातार घटने पॉजिटिव मामलों को देखते हुए लिया गया है।


डीडीएमए की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट भी मौजूदा रहे।


-डीडीएमए ने दिल्ली में कार्यालयों को 100% उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी।

Advertisement

-दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान एसओपी के तहत खुलेंगे और कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करेंगे।

-स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे। जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।

-15-18 वर्ष वर्ग के टीकाकरण को बढ़ाया जाएगा।

-नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, हालांकि नाइट कर्फ्यू 10 की बजाय अब रात 11 बजे से शुरू होगा।

-यदि कोई कार में अकेले है तो उसे मास्क से छूट दी जाएगी।

-प्रतिबंधों के साथ जिम खुल पाएंगे।

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2668 नए केस सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्य 13630 हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से भी कम हो गई है। गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 13 मरीजों की मौत हुई है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, डीडीएमए, दिल्ली में अनलॉक, दिल्ली में कोरोना, Delhi Disaster Management Authority, DDMA, Unlocked in Delhi, Corona in Delhi
OUTLOOK 04 February, 2022
Advertisement