Advertisement
30 July 2016

वैष्णों देवी के लिए बनेगा अगले 50 सालों का मास्टर प्लान

यह निर्णय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से किया गया जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। यह निर्णय बोर्ड की नई दिल्ली में आयोजित 58वीं बैठक में किया गया।

उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार करने की जरूरत पर बल दिया ताकि पर्याप्त रूप से दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में उन आधारभूत सुविधाओं के उस पैमाने एवं क्षमता का पता लगाया जा सके जो श्रद्धालुओं को मुहैया कराने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने और प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए यात्रा के सभी पहलुओं के संबंध में एक सुनियोजित दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हो गया है।

Advertisement

एजेंसी भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: vaishno devi, master plan, वैष्णों देवी, मास्टर प्लान
OUTLOOK 30 July, 2016
Advertisement