Advertisement
05 February 2024

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

रांची में एक विशेष पीएमएलए अदालत 12 फरवरी को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी। उनके वकील महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोरेन को पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। महाधिवक्ता ने कहा, ''ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।"

विशेष अदालत ने सोरेन को सोमवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कई दिनों से हेमंत सोरेन पर शिकंजा कसा जा रहा था।

Advertisement

अंततः उन्हें पिछले हफ्ते पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इससे पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद झामुमो के ही चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और बाद में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former CM, Hemant Soren, Champai soren, floor test, jharkhand, enforcement directorate ED
OUTLOOK 05 February, 2024
Advertisement