28 October 2020
NIA ने टेरर फंडिंग के मामले में श्रीनगर में ट्रस्ट और NGO पर मारे छापे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में यहां एक समाचार पत्र के मालिक के ट्रस्ट और कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) सहित कुल नौ स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह छापे मारे। यह कार्यालय यहां एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र कार्यालय के परिसर में स्थित है।
उन्होंने बताया कि कम से कम तीन अन्य एनजीओ पर एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कथित आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में छापे मारे। इन एनजीओ की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।
Advertisement
एनआईए के मुताबिक इन एनजीओ को अज्ञात दानदाताओं से धन मिल रहा था ,जिसका इस्तेमाल आतंकवाद को धन मुहैया कराने में किया जा रहा था।