Advertisement
08 August 2021

जम्मू-कश्मीर: एनआईए की टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 40 से ज्यादा ठिकानों पर रेड

एनआईए ने टेरर फंडिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी ली है। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की है।


जांच से जुड़े एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी सीआरपीएफ के साथ मिलकर कई जिलों में कई जगहों पर तलाशी ले रही है। हालांकि, अधिकारी मामले की जानकारी साझा करने पर चुप्पी साधे रहे।

एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्यों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्र ने कहा कि कम से कम 40 स्थानों पर तलाशी चल रही है।

Advertisement


सूत्र ने बताया कि डोडा, बडगाम, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, गांदरबल, शोपियां, राजौरी और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सूत्र ने बताया कि मणिगाम गांदरबल निवासी गुल मोहम्मद वार के परिसरों में तलाशी ली जा रही है, जो जेईआई के जिला प्रमुख हैं। गमचीपोरा बटवीना निवासी अब्दुल हमीद भट; जहूर अहमद रेशी, जेईआई सदस्य और पूर्व शिक्षक अब सफापोरा में एक दुकान चला रहे हैं; और सफापोरा में मेहराजदीन रेशी का परिसर। रेशी एक पूर्व आतंकवादी है और अब एक दुकान चलाते हैं।

हाल के दिनों में एनआईए ने दो अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The National Investigation Agency, NIA, Jammu and Kashmir, एनआईए, जम्मू कश्मीर, टेरर फंडिंग
OUTLOOK 08 August, 2021
Advertisement