ओमिक्रोन का कहर: केरल में मिले 9 नए मामले, अब तक 24 लोगों की हो चुकी है पुष्टि
देश में अब तक कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन 15 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में 9 नए ओमिक्रोन मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या अब 24 है।
मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोगों में वायरस का पता चला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एर्नाकुलम पहुंचे 6 लोग जो संक्रमित पाए गए है उनमें, 2 लोग यूके से पहुंचे थे जबकि एक महिला और एक लड़का तंजानिया से पहुंचे थे। इसके अलावा एक अन्य महिला घाना से पहुंची थी और एक और महिला आयरलैंड से पहुंची थी। वहीं त्रिवेंद्रम में नाइजीरिया से पहुंचे पति, पत्नी और एक अन्य महिला संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य के राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में किए गए परीक्षण में नए संस्करण की पुष्टि की गई। राज्य ने 12 दिसंबर को एर्नाकुलम जिले में अपने पहले ओमाइक्रोन मामले का पता लगाया था, जब यूके से लौटे एक व्यक्ति ने सकारात्मक परीक्षण किया था।