Advertisement
22 December 2021

ओमिक्रोन का कहर: केरल में मिले 9 नए मामले, अब तक 24 लोगों की हो चुकी है पुष्टि

देश में अब तक कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन 15 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में 9 नए ओमिक्रोन मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में ओमिक्रोन मामलों की कुल संख्या अब 24 है।

मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम पहुंचे छह और तिरुवनंतपुरम पहुंचे तीन लोगों में वायरस का पता चला है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एर्नाकुलम पहुंचे 6 लोग जो संक्रमित पाए गए है उनमें, 2 लोग यूके से पहुंचे थे जबकि एक महिला और एक लड़का तंजानिया से पहुंचे थे। इसके अलावा एक अन्य महिला घाना से पहुंची थी और एक और महिला आयरलैंड से पहुंची थी। वहीं त्रिवेंद्रम में नाइजीरिया से पहुंचे पति, पत्नी और एक अन्य महिला संक्रमित पाए गए हैं।

Advertisement

राज्य के राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में किए गए परीक्षण में नए संस्करण की पुष्टि की गई। राज्य ने 12 दिसंबर को एर्नाकुलम जिले में अपने पहले ओमाइक्रोन मामले का पता लगाया था, जब यूके से लौटे एक व्यक्ति ने सकारात्मक परीक्षण किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल में ओमिक्रोन, ओमिक्रोन वेरिएंट, कोरोना वायरस ओमिक्रोन अपडेट, Omicron, Omicron variants, corona virus Omicron updates in Kerala
OUTLOOK 22 December, 2021
Advertisement