Advertisement
15 August 2016

नीतीश ने बिहार में पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा की

70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के एेतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने घोषणा की कि विकसित बिहार के 7 निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के निश्चय के अन्तर्गत इस वर्ष गांधी जयन्ती आगामी 2 अक्टूबर से युवाओं के लिये समेकित कार्य योजना लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन पंजीकरण एवं परामर्श केन्द्रों में युवाओं का आॅनलाइन पंजीकरण होगा और वे अपनी इच्छानुसार निम्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

नीतीश ने कहा कि सात निश्चय में शामिल उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख तक का शिक्षा कर्ज प्राप्त कर सकेंगे। स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्त की सुविधा दो साल के लिए दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि भाषा एवं संवाद और बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के लिए कुशल युवा योजना का लाभ उठा सकेंगे। सभी 534 प्रखण्डों में कौशल विकास केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। नीतीश ने घोषणा की कि उद्यमिता विकास एवं स्टार्ट अप कैपिटल हेतु योजना की शुरूआत इसी माह में कर लिया जाएगा। युवा जो नवाचार एवं तकनीक के क्षेत्रा में उद्योग लगाकर स्वरोजगार करना चाहते हैं उनको आवश्यक वित्तीय सहायता एवं नीतिगत समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा फरवरी 2017 से उपलब्ध कराई जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, नीतीश कुमार, मेडिकल कॉलेज, साझा कार्यक्रम, विकास, सरकार, लालू यादव
OUTLOOK 15 August, 2016
Advertisement