26 February 2015
नीतीश 11 मार्च को करेंगे विश्वास मत हासिल
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधानसचिव बी प्रधान ने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा बिहार विधानसभा के 16वें सत्र तथा बिहार विधान परिषद के 179वें सत्र के संशोधित औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
11 मार्च को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिापाठी के अभिभाषण के बाद मंत्रिपरिषद द्वारा विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
प्रधान ने बताया कि मंत्रिापरिषद द्वारा विश्वास मत हासिल किए जाने के बाद 11 मार्च को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आय-व्यय का उपस्थापन तथा वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन, तथा राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा।