Advertisement
16 November 2017

एनएलआइयू के डायरेक्टर छुट्टी पर, छात्रों की हड़ताल समाप्त

भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआइयू) में बीते सात दिन से जारी छात्रों की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरुवार को छात्र कक्षाओं में लौट आए। डायरेक्टर डॉ.एस एस सिंह के छुट्टी पर जाने की खबर है। उनकी विदाई तय मानी जा रही है। इससे पहले जबलपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता से मुलाकात के बाद छात्रों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। छात्रों का कहना है कि संस्‍थान के डायरेक्टर डॉ. एस एस सिंह पर लगाए गए सभी आरोपों की जांच अब हाई कोर्ट द्वारा गठित समिति करेगी।  समिति 25 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

डॉ. सिंह पर एक छात्रा को गलत तरीके से परीक्षा में पास करने, छात्राओं के कपड़े पर कमेंट करने और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है। छात्रों ने बुधवार को जस्टिस गुप्ता से मुलाकात की थी। इस दौरान महाअधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव, वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा भी उपस्थित थे। चीफ जस्टिस ने छात्रों को उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा दिलाते हुए कक्षाओं में लौटने को कहा था। बैठक में यह भी तय किया गया कि 'राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय के नए निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए'। संस्‍थान में रिक्त पड़े रजिस्ट्रार के पद पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन सेशन जज, भोपाल  गिरबला सिंह की नियुक्ति की गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एनएलआइयू, भ्‍ााेपाल, हड़ताल, NLIU, Bhopal, Protest
OUTLOOK 16 November, 2017
Advertisement