Advertisement
06 January 2017

जयललिता को भारत रत्न देने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज

google

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम सुंदर की पीठ ने तमिलनाडु सेंटर फाॅर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन के प्रबंध न्यासी के रमेश की ओर से दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

याचिकाकर्ता ने जयललित के जीवन का इतिहास बताते के बाद कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार पाने के अलावा कई पुरस्कार अपनी झोली में डाले हैं और वह पांच बार मुख्यमंत्री थी।

याची ने उनके द्वारा शुरू की गई कई कल्याण योजनाओं को बताया जिसमें अम्मा कैंटीन भी है जो न्यूनतम दर पर खाना उपलब्ध करती है और छात्रों को निशुल्क लेपटाॅप और साइकिल देना शामिल हैं।

Advertisement

रमेश ने कहा कि उन्हें यह याचिका दायर करने पर मजबूर होना पड़ा क्योंकि 15 दिसंबर 2016 को केंद्र सरकार को इसके लिए आवेदन किया था लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिली। लेकिन अदालत ने कहा कि वह एेसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पिछले साल 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की थी जिनका पांच दिसंबर को निधन हो गया था। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जयललिता, मद्रास, हाई कोर्ट, अन्‍नाद्रमुक, जनहित याचिका, jayalalitha, madras, high court, bharat ratna
OUTLOOK 06 January, 2017
Advertisement