Advertisement
15 November 2022

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा- गुर्जर और बकरवाल के आरक्षण में नहीं होगी कोई कटौती

ट्विटर/एएनआई

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जन-जातीय गौरव दिवस के अवसर पर कहा कि गुज्जर और बकरवाल समुदाय के आरक्षण में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी और बारामुला दौरे के दौरान घोषणा की है कि जल्द ही पहाड़ी समुदाय के लिए आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि गृह मंत्री ने राजौरी और बारामूला की सभा में कहा था कि पहाड़ी लोगों को आने वाले समय में आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन गुर्जर-बकरवाल का जो आरक्षण है उसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी। कुछ लोग राजनीतिक कारणों से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, J-K LG Sinha, Lieutenant Governor Manoj Sinha, Pahari community, Reservation status of Gujjars, Bakerwals
OUTLOOK 15 November, 2022
Advertisement