Advertisement
14 February 2018

महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए भी मप्र में नहीं होगी शराबबंदी

चुनावी साल में मध्य प्रदेश बिहार के नक्शेकदम पर चलने नहीं जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला मतदाताओं को लुभाना तो चाहते हैं लेकिन इसमें बहुत से अगर-मगर हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने जब से नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की थी और नर्मदा नदी के किनारे शराब की दुकानों को हटाने में सख्ती दिखाई थी लग रहा था कि अब यह प्रदेश भी गुजरात और बिहार की राह पर चल देगा।

मगर राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने दो टूक कह दिया कि प्रदेश में फिलहाल शराबबंदी की कोई योजना नहीं है। मलैया ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार ने यह कभी नहीं कहा कि प्रदेश में शराबबंदी होगी। हालांकि उनका कहना है कि सरकार शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी। ताकि शराब का उपयोग हो।

Advertisement

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर बहुत सालों से चर्चा चली आ रही है। महिला वर्ग को उम्मीद थी कि हो सकता है चुनावी साल में मुख्यमंत्री उनकी इस आस पर मुहर लगा दें। लेकिन मलैया के बयान ने शराबबंदी की आस लगाए लोगों को निराश कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: liquor ban, madhya pradesh, jayant malaiya, shivraj chauhan, शराबबंदी, मध्य प्रदेश, जयंत मलैया, शिवराज सिंह चौहान
OUTLOOK 14 February, 2018
Advertisement