Advertisement
02 July 2022

सामूहिक नेतृत्व के साथ कर्नाटक में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, नहीं घोषित करेगी सीएम उम्मीदवार

ट्विटर/एएनआई

अगले साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। लंबे विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सामूहिक नेतृत्व के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं करेगी।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धरमैया ने पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निवास पर दो दिन चले विचार-विमर्श में यह फैसला किया। इस दौरान कर्नाटक के आगामी चुनाव को लेकर भावी रणनीति बनाई गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी इस बैठक में मौजूद थे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक कांग्रेस के नेतृत्व का एक धड़ा चाहता है कि पार्टी को सीएम प्रत्याशी घोषित नहीं करना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहिए।

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस महसूस करती है कि इस बार राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए सामूहिक नेतृत्व बहुत जरूरी है। पार्टी का कहना है कि दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण राज्य में कांग्रेस की जीत के लिए एकजुट होकर मोर्चा लेना आवश्यक है। कांग्रेस राज्य में जल्द ही अपना प्रचार कार्यक्रम भी घोषित करेगी।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं। हालिया राज्यसभा चुनावों की बात करें तो भाजपा ने यहां से तीन राज्यसभा सीटें जीतीं तो कांग्रेस को एक मिली। वहीं जनता दल सेक्युलर या जेडीएस हाथ मलता रह गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश राज्यसभा के लिए कर्नाटक से निर्वाचित हुए, हालांकि कांग्रेस का दूसरा प्रत्याशी हार गया।

वैसे कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल अगले साल मई तक का है, लेकिन जेडीएस के नेता व पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को राज्य में जल्दी चुनाव की संभावना प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, पांच साल के निर्धारित कार्यकाल के अनुसार अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: No race for CM face, Congress, Karnataka polls, collective leadership
OUTLOOK 02 July, 2022
Advertisement