Advertisement
10 December 2023

दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक महीने से वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है। दिवाली से पहले हुई एक दिन की बारिश से बेशक राहत की सांस मिली हो, लेकिन दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर 'बहुत गंभीर' बना हुआ है। हालांकि माममूली राहत के बाद इन दिनों राजधानी की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 330 के पार चला गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 325 आरके पुरम में 345 पंजाबी बाग में 344 और आईटीओ में 324 रहा।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर इसमें हल्के सुधार के आसार हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है।

Advertisement

इससे पहले शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 321 रहा। शुक्रवार को यह 324 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें तीन अंकों की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन 300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को भी "बहुत खराब" ही कहा जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pollution in Delhi, Air Quality, 'very poor' category
OUTLOOK 10 December, 2023
Advertisement