Advertisement
18 November 2020

हाई अलर्ट पर नोएडा, दिल्ली में पकड़े गए हैं जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी

File Photo

राजधानी दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद नोएडा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने नोएडा से सटी दिल्ली सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात को सराय काले खां के पास से दो संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों को पकड़ा था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा कि नोएडा की सीमाएं दिल्ली के साथ सटी हुई है। इसी के मद्‌देनजर ये कदम उठाए गए हैं। सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और जाँच को तेज कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान 22 वर्ष के लतीफ मीर और जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद अशरफ खटाना के रूप में की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Noida, New Delhi, Gautam Buddh Nagar police, Jaish-e-Mohammed, Sarai Kale Khan, नोएडा, नई दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर, जैश-ए-मोहम्मद, सराए कालें खां
OUTLOOK 18 November, 2020
Advertisement