18 November 2020
हाई अलर्ट पर नोएडा, दिल्ली में पकड़े गए हैं जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी
राजधानी दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद नोएडा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने नोएडा से सटी दिल्ली सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात को सराय काले खां के पास से दो संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों को पकड़ा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने कहा कि नोएडा की सीमाएं दिल्ली के साथ सटी हुई है। इसी के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं। सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और जाँच को तेज कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान 22 वर्ष के लतीफ मीर और जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद अशरफ खटाना के रूप में की गई है।