निर्भया कांड के बाद से महिलाओं के सुरक्षा के लिए नहीं उठाए कदमः केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के दिन निर्भयाकांड हुआ था लेकिन हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया लेकिन हमारी सरकार जल्द ही पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाएगी तथा सुरक्षा इंतजामों पर बल देगी।
मुकंदपुर में फ्लाईओवर के लूप का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि निर्भया कांड के बाद एक दूसरे पर दोषारोपण जरूर करते रहे हैं लेकिन हमारी सरकार 1.4 लाख सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। टेंडर खुल गया है। यह प्रक्रिया पांच माह में पूरी कर ली जाएगी। हर विधानसभा में दो हजार कैमरे लगाए जाएंगे। हालाकि यह टेंडर कई बार पास करवाना मुश्किल हो जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20-30 साल में दिल्ली का विकास बड़ी बड़ी सड़कों या फिर केंद्रीय दिल्ली में हुआ। कच्ची कॉलोनियां का बुरा हाल होता रहा है। बड़ी बड़ी सड़कों पर काम होना चाहिए, हम भी कर रहे हैं, लेकिन जहां असली लोग रहते है उस तरफ़ ध्यान कम दिया गया। न सड़क है न पानी है न निकासी है। एक तरह से जानवरो की तरह जिंदगी है। उन्होंने घोषणा की कि अनधिकृत कालोनियों में दो से तीन साल के भीतर सड़क, बिजली, पानी और सीवर की समुचित सुविधा मुहैया करा दी जाएगी।