तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को बताया 'पलटू राम'
राबड़ी आवास से सुरक्षा कर्मी हटाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फिर से सुरक्षा बहाल करने का आदेश दिया। इस पर तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी पलटू राम हैं, कब क्या करेंगे? पता नहीं।
तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार की मंशा कब बदल जाएगी कोई नहीं जानता। वो तो पलटू राम कहे जाते हैं। एक बार कुछ फैसला लेते हैं और फिर अपना फैसला बदल लेते हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि किसके इशारे पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को हटाने को कहा।'
तेजस्वी ने कहा कि एडीजी का बयान भी हमने देखा। उन्होंने कहा है कि किसे कितनी सुरक्षा मिली। हम लोगों ने खुद से सुरक्षा वापस किया। हम लोगो ने कभी अपनी सुरक्षा की बात नहीं कही। लालू यादव के नाम से एलॉट सुरक्षा वापस लिया जा चुका था। लालू जी के बहाने राबड़ी देवी के हाउस गार्ड को हटाया गया।
एडीजी कहते हैं हम एडीजी के नाते नहीं, पुलिस के प्रवक्ता के नाते प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। एडीजी बताएं किसके कहने पर करवाई हुई। मेरी सुरक्षा के लिए कोई कैटेगिरी नहीं बनाई गई। सुरक्षा के कैटगरी के लिए मैंने कई बार पत्र लिखा।