निधन के 30 साल बाद कवयित्री महादेवी वर्मा के नाम पर भेजा गया हाउस टैक्स वसूली का नोटिस
हिन्दी की सुविख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा के नाम हाउस टैक्स का नोटिस जारी करने का मामला सामने आया है। महादेवी वर्मा के निधन के 31 वर्षों के बाद उनके नाम पर इलाहाबाद नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारियों ने उनके नाम 48 हजार गृहकर वसूली का नोटिस भेजा है।
Allahabad Municipal Corporation has served a notice for not paying house tax to legendary Hindi Litterateur Mahadevi Verma who died thirty years ago. pic.twitter.com/EFQ6pcj1Mu
— ANI UP (@ANINewsUP) February 8, 2018
बता दें कि महादेवी वर्मा का निधन वर्ष 1987 में हो चुका है लेकिन नगर निगम ने नोटिस अब जाकर दिया है। साहित्यकार महादेवी वर्मा का आवास नेवादा अशोकनगर में था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 327/114 नेवादा इलाहाबाद के पते पर स्थित इस मकान को वर्ष 1987 में उनकी मौत हो जाने के बाद ट्रस्ट में परिवर्तित कर दिया गया लेकिन नगर निगम ने इस आवास पर अब तक 28,172 रुपये गृहकर बकाया दिखाते हुए इसमें 16,644 रुपये ब्याज जोड़ा गया है। साथ ही चालू वर्ष का 3234 रुपये और 25 रुपये शुल्क जोड़ा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि 15 दिन में भुगतान नहीं किया गया या भुगतान न किए जाने का पर्याप्त कारण नहीं बताया गया तो व्यय सहित इस धनराशि की वसूली के लिए कुर्की वारंट जारी किया जाएगा।