Advertisement
15 June 2023

अब झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाए जाएंगे प्राथमिक चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स, जेएसओयू और एफएसीआई के बीच हुआ एमओयू

रांची। झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (जेएसओयू) ने प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फर्स्ट एड काउंसिल ऑफ इंडिया (एफएसीआई) नई दिल्ली के साथ समझौता किया है। इसके तहत एफएसीआई के सहयोग से ओपेन यूनिवर्सिटी दो डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी। इसमें प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ में डिप्लोमा और जन स्वास्थ्य रक्षक में डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।

जेएसओयू के  कुलपति डॉ टीएन साहू ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम और जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता देना सिखाया जाएगा। एफएसीआई के अध्यक्ष डॉ शबाब आलम ने बताया कि एफएसीआई के डिप्लोमा कोर्सों को यूनिवर्सिटी के अध्ययन केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इसके लिए एफएसीआई जल्द ही एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगी, जिसमें बच्चे लॉगिन करके अपने कोर्स का अध्ययन कर सकेंगे। स्टडी मैटीरियल हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा झारखंड में एफएसीआई का एक ऑफिस भी खोला जाएगा, ताकि यूनिवर्सिटी के शिक्षण केंद्रों और छात्रों को हर तरह की मदद और मार्गदर्शन मिल सके। डॉ आलम ने बताया कि 8 महीने की पढ़ाई के बाद प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए किसी अस्पताल में चार महीने इंटर्नशिप भी करनी होगी, उसके बाद ही डिप्लोमा पूरा होगा। कोर्स की परीक्षा भी ऑनलाइन होगी।

Advertisement

गौरतलब है कि झारखंड में एफएसीआई का राज्य मुख्यालय भी खोला जाएगा। डॉ शबाब आलम के मुताबिक एफएसीआई के ये डिप्लोमा कोर्स कई राज्यों में सफलतापूर्वक पढ़ाए जा रहे हैं। इस मौके पर जेएसओयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डा घनश्याम कुमार सिंह के अलावा डॉ वरुण मंडल, डॉ मोहन लाल साहू, विकास मौर्या,  प्रेम सागर केसरी भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 June, 2023
Advertisement