Advertisement
21 March 2016

बंगाल चुनाव में अब सेक्स सीडी के आने की चर्चा

गुगल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में सीडी युद्ध शुरू हो गया है। इस सीडी युद्ध का निशाना सिर्फ और सिर्फ एक  है, ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस। पैसों के लेन-देन का खुलासा करने वाली सीडी पर हंगामा अभी थमा नहीं है कि अब चर्चा है कि एक सेक्स सीडी आने वाली है। बताया जाता है कि इस सीडी में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और नेताओं को घेरने की कोशिश की गई है। चंकि अभी तक सीडी सामने आई नहीं है, लिहाजा उसकी वैधानिकता और उसके पीछे के राजनीतिक हितों के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन यह तय है कि इसके जरिए ममता बनर्जी को ओर घेरने की कोशिश की जा रही है। ममता बनर्जी की सरकार और उनके नेताओं को गंदी हरकतें करने वाले, अश्लील जीवन जीने वाले नेताओं के अलावा महिला विरोधी साबित करने की कोशिश की जाएगी।

अभी तृणमूल कांग्रेस में इस तथाकथित सेक्स सीडी के आने की आशंकाओं का बाजार गरम है। सारदा कांड से भ्रष्टाचार के मोर्चे पर बैकफुट पर आई ममता बनर्जी के लिए नारद न्यूज भ्रष्टचार, लेनेदेन कांड  से निपटना भारी हो रहा है। चुनाव में अपनी सारी शक्ति खर्च करने के बजाय ममता बनर्जी और उनके आला कमान को इस कांड पर सफाई देनी पड़ रही है। ऐसे में सेक्स सीडी के आने से यह आशंका जताई जा रही है कि तृणमूल पार्टी की छवि पर और ग्रहण लगेगा। इसके बारे में बताया जा रहा है कि निशाना ममता बनर्जी रहेंगी। उनके सांसदों के भी इसमें फंसने की खबर है और अगर ऐसा होता है तो ममता बनर्जी की ऊपर इन नेताओं के ऊपर कार्रवाई करने का दबाव भी बढ़ेगा। इन तमाम खबरों से भाजपा नेतृत्व प्रसन्न बताया जाता है, हालांकि वह इस सीडी के बारे में भी कोई सीधा दांव खेलने को तैयार नहीं है। नारद न्यूज के खुलासे के पीछे भी भाजपा का हाथ बताया गया, लेकिन उस पर भी भाजपा ने खुलकर नहीं खेला। ऐसा ही इस आने वाली सीडी के बारे में भी कहा जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: west bengal, cd, sex, mamta banerjee, exposure
OUTLOOK 21 March, 2016
Advertisement