27 December 2017
केरल जेल में अब कैदियों का भी बनेगा आधार
केरल में अब कैदियों का भी आधार कार्ड बनेगा। राज्य के जेल विभाग ने सभी कैदियों के लिए आधार योजना शुरू की है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत सभी जेल कैदियों को आधार से जोड़ने की योजना बनाई गई है। शुरुआत में राज्य के विभिन्न जेलों में बंद पड़े 3,500 से अधिक सजायाफ्ता कैदियों का आधार बनेगा।
जेल अधिकारियों की योजना उनका आधार नंबर अपने डेटा बैंक में रखने की भी है, ताकि सजा पूरी होने के बाद भी कैदियों का रिकॉर्ड उनके पास रहे। पिछले सप्ताह 27 कैदियों ने अपना आधार कार्ड बनवा भी लिया।
डीजीपी आर श्रीलेखा ने बताया कि सामाज के सभी वर्गों को आधार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक कैदियों का आधार बनवाने के लिए नियमित अंतराल पर जेल परिसरों में आधार पंजीकरण सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।