28 March 2015
		
	
		अब सोनीपत- करनाल में रुकेगी दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी
गूगल
			सोनीपत दिल्ली सीमा से सटा हुआ है और करनाल लगभग दिल्ली और चंडीगढ़ के मध्य पड़ता है। जो लोग समय बचाने के लिए शताब्दी से ही सफर करना चाहते हैं,उन्हें रेलवे के इस कदम से फायदा होगा।
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा है कि दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस अब सोनीपत और करनाल स्टेशनों पर रूकेगी।
प्रभु ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य में दो वर्षो में एक भी मानवरहित रेलवे फाटक नहीं होगा।