Advertisement
08 April 2017

अम्‍मा की राह पर चले योगी, यूपी में 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

google

योगी आदित्यनाथ सरकार जिस दिन से सत्ता में आई है, उस दिन से कड़े और लोकप्रिय फैसले ले रही है। हाल ही में उन्होंने किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज़े माफ किए, और अब वह एवं आम जनता को सस्‍ता भोजन उपलब्‍ध करा रही है।  

मीडिया रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अन्नपूर्णा भोजनालय का मसविदा प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है, और मुख्य सचिव को उसके बारे में विस्तृत प्रेज़ेंटेशन भी दिया जा चुका है। मीडिया रिपोर्टों पर यकीन करें, तो 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी इस प्रेज़ेंटेशन को देखने वाले हैं।

योजना के तहत सुबह का नाश्ता तथा दिन और रात का भोजन करवाया जाएगा। योजना के अंतर्गत नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकौड़ा दिया जाएगा, और भोजन के समय रोटी, मौसमी सब्ज़ियां, अरहर की दाल और चावल मिलेंगे। योजना के तहत अन्नपूर्णा भोजनालय राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्रों में खोले जाएंगे।

सूत्रों ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ये भोजनालय उन्हीं जगहों पर खोलने की कोशिश करेगी, जहां गरीबों और मेहनतकश लोगों की संख्‍या ज्यादा हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगी आदित्‍यनाथ, भोजन, यूपी, शिवराज, yogi adityanath, food, cheap, up
OUTLOOK 08 April, 2017
Advertisement